Trending

हाइलो ओपन : बुल्गारिया की शटलर के खिलाफ जीत से मालविका बंसोड़ अगले दौर में

भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने हाइलो ओपन बैडमिंटन के पहले राउंड में बुल्गारिया की हिस्टोमिरा पोपोव्स्का को हराया। भारतीय खिलाड़ी ने जर्मनी के सारब्रुकेन में जारी बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 इवेंट में बुल्गारिया की शटलर को 32 मिनट तक चले मैच में 21-6,21-17 से हराया।

साभार : गूगल

मालविका ने मैच के पहले गेम में ही शानदार लय हासिल करते हुए गेम में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। गेम की शुरुआत से ही महिला एकल वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने बुल्गारिया की शटलर के खिलाफ लगातार बढ़त बनाते हुए एकतरफा जीत के साथ मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मैच के दूसरे गेम में मालविका ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और मैच को जीतने के करीब जाती रहीं,  बुल्गारिया की शटलर ने दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी के सामने एक कड़ी चुनौती पेश की, वह मैच जीतने में असफल रहीं।

एक अन्य मैच में भारतीय शटलर केयूरा मोपती ने अपना मैच जीत कर प्रतियोगिता के अगले राउंड में जगह बनाई। विश्व की 131वें नंबर की खिलाड़ी ने स्थानीय खिलाड़ी मिरांडा विल्सन को 21-15, 21-15 से हराकर जीत हासिल की और प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

महिला एकल वर्ग में रक्षिता श्रीसंतोष रामराज ने शानदार खेल दिखाते हुए चीनी ताइपे की शटलर यू चेन हुई को 21-13, 21-19 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत की अनुपस्थिति में इस प्रतियोगिता में भारतीय युवा खिलाड़ियों पर सारा दारोमदार है।

Related Articles

Back to top button