Trending

एटीपी टेनिस फाइनल्स में रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डेन की एंट्री

सत्र के अंत में होने वाले प्रतिष्ठित एटीपी टेनिस फाइनल्स में रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने जगह बनाई।

साभार : गूगल

पेरिस मास्टर्स से नथानील लेमोन्स और जैकसन विथ्रो की जोड़ी के बाहर होने के साथ बोपन्ना और एब्डेन ने टूर्नामेंट में जगह बनाई। एटीपी फाइनल्स का आयोजन इटली के तूरिन में इनाल्पी एरेना में होगा। बोपन्ना चौथी बार इसमें भाग लेंगे। उनकी नजरें अपने पहले एटीपी फाइनल्स खिताब पर होंगी। तूरीन में होने वाले टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष आठ जोड़ियां भाग लेंगी।

बोपन्ना और एब्डेन के अलावा वेस्ली कूलहोफ-निकोला मैकटिक, केविन क्राविट्ज-टिम पुएट्ज, हैरी हेलियोवारा-हेनरी पेटेन, मार्सेलो अरेवालो-मेट पाविच, मार्सेल ग्रेनोलर्स-होरासियो जेबालोस, साइमन बोलेली-आंद्रिया वावासोरी और मैक्स पुर्सेल-जोर्डन थॉम्पसन की पुरुष युगल जोड़ियां खेलेगी।

बोपन्ना और एब्डेन ने एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है। ये दोनों 2023 में तूरीन में सेमीफाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें ग्रेनोलर्स और जेबालोस के खिलाफ हार मिली थी।

बोपन्ना और एब्डेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। भारतीय खिलाड़ी बोपन्ना इस दौरान 43 साल 331 दिन की उम्र में दुनिया का सबसे उम्रदराज नंबर एक खिलाड़ी भी बने।

बोपन्ना और एब्डेन ने मियामी ओपन का खिताब जीता। भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जोड़ी ने इसके अलावा एडीलेड में फाइनल और रोलां गैरां में सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बोपन्ना ने 2011 में ऐसा उल हक कुरैशी के साथ मिलकर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी। 2012 में उन्होंने महेश भूपति और 2015 में फ्लोरिन मर्जिया के साथ इस टूर्नामेंट में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button