Trending

तीसरा वनडे : भारत की जीत में मंधाना का शतक, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड महिला टीम को 6 विकेट से हराया। साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम की।

@BCCI

सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। कीवी टीम की खिलाड़ी बल्लेबाजी में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी और 232 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टीम की तरफ से ब्रुक हॉलिडे ने सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

लक्ष्य के जवाब में भारतीय महिला टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने शेफाली वर्मा (12) का विकेट कुल 16 रन के स्कोर पर गंवा दिया। यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 76 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूती दी।

यास्तिका भाटिया 35 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए रन जोड़ते हुए यह मैच भारत की झोली में डाल दिया।

स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का 8वां शतक जड़ते हुए टीम इंडिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने 100 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 59 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button