पीकेएल 11 : फजल अत्राचली का 500वां टैकल प्वाइंट, पुनेरी पलटन व बंगाल वॉरियर्स का मैच ड्रॉ
पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का तीसरा टाई खेला। फजल अत्राचली ने 500वां टैकल प्वाइंट हासिल कर इसे यादगार बनाया वहीं दोनों टीमों ने 32-32 के स्कोर पर मामला सैटल करने का फैसला किया।
मैच में सबसे यादगार क्षण बंगाल के आलराउंडर सुशील कांब्रेकर के लिए आया। उन्होंने फजल के साथ अपने करियर के पहले सुपर-10 का जश्न मनाया। यह सुशील ही थे, जिन्होंने 14-22 के स्कोर पर बंगाल की वापसी कराई थी। पलटन के लिए आकाश शिंदे और पंकज मोहिते ने 8-8 अंक बटोरे।
बंगाल के डिफेंस ने पहली रेड पर असलम को लपका, पल्टन के डिफेंस ने मनिंदर का शिकार कर हिसाब चुकता किया। 10 मिनट के खेल के बाद बंगाल ने 7-6 की लीड ले ली थी। पलटन ने ब्रेक के बाद मनिंदर को लपक बराबरी कर ली।
बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। वह इसका फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद बंगाल को ऑलआउट कर पलटन ने 12-8 की लीड ले ली। नितिन ने फजल को रिवाइव करा लिया। आते ही फजल ने मोहित के डैश को इनिशिएट कर ऐतिहासिक 500वां टैकल प्वाइंट हासिल किया।
हाफटाइम से ठीक पहले मनिंदर डू ओर डाई रेड पर आए और चौथी बार लपके गए। वह बोनस लेने में सफल रहे। पहला हाफ 15-12 से पल्टन के नाम रहा। हाफ टाइम के बाद पंकज मोहिते ने दो अंक की रेड के साथ पल्टन को पांच अंक से आगे कर दिया। बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था।
पंकज ने अगली रेड पर दो अंक लिए और बंगाल को आलआउट की ओर धकेल दिया। फिर डिफेंस ने नितिन को लपक 22-14 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद सुशील ने सुपर रेड के साथ बंगाल को वापसी कराई।
अगली रेड पर सुशील ने दो अंक लिए। अब पल्टन पर आलआउट का खतरा था, जिसे अंजाम देकर सुशील ने स्कोर 23-24 कर दिया। यहाँ से दोनों टीमों के बीच टक्कर चलती रही और 32-32 पर मैच टाई हुआ।