Trending

प्रबंधक एरिक टेन की मैनचेस्टर युनाइटेड से छुट्टी

इंग्लिश प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम मैनचेस्टर युनाइटेड ने सीजन की निराशाजनक शुरुआत के बाद टीम प्रबंधक एरिक टेन हैग को हटा दिया है। रविवार को वेस्ट हैम युनाइटेड से 1-2 से हारने के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब ने यह फैसला किया।

Justin Setterfield/Getty Images

एरिक टेन मई 2022 में क्लब में शामिल हुए थे। युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर और टेन हैग के सहायक रूड वान नेस्तलरॉय को अंतरिम प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

2001 से 2006 तक 219 मैचों में 150 गोल करने वाले नेस्तलरॉय से टीम को स्थिरता मिलने की उम्मीद है। लीग तालिका में टीम 14वें स्थान पर है। यह 35 सालों में मैनचेस्टर युनाइटेड का सबसे खराब प्रदर्शन है। उसने पहले नौ मैचों में से केवल तीन मैच जीते हैं।

Related Articles

Back to top button