Trending
कट हासिल करने में विफल रही भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर
गोल्फर दीक्षा डागर चार ओवर 77 के एक और निराशाजनक कार्ड से अरामको टीम सीरीज में कट हासिल करने से विफल रही। पहले दौर में दीक्षा ने 76 का कार्ड खेला था और कट में जगह बनाने के लिए उन्हें इससे कम का कार्ड खेलने की जरूरत थी।
वह एक बर्डी ही लगा सकीं, पांच बोगी कर बैठीं। 12वें स्थान पर दीक्षा की टीम रही जिसमें उनकी साथी मोआ फोल्के, जिन्यु काओ और डिंग हैं।