Trending

अनिरुद्ध गुलिया के दम पर हरियाणा थंडर्स पीडब्ल्यूएल 2026 अंकतालिका में शीर्ष पर

नोएडा : अनिरुद्ध गुलिया ने हेवी वेटवर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा थंडर्स को रात की पांचवीं बाउट जीत दिलाई और यूपी डोमिनेटर्स पर 6–3 की जीत सुनिश्चित की।

इसके साथ ही हरियाणा थंडर्स ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 के लीगचरण में पहला स्थान पक्का कर लिया। इस जीत के साथ हरियाणा ने पांच मुकाबलों में आठ अंकों और कुल 29 बाउट जीत के साथ लीगचरण का समापन करते हुए तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

छह बाउट्स के बाद मुकाबला 3–3 की बराबरी पर था, जिसके बाद प्लेयरऑफ द मैच इरीना कोलियादेंको ने सातवीं बाउट में फॉल से नाटकीय वापसी करते हुए मुकाबले की दिशा निर्णायक रूप से हरियाणा के पक्ष में मोड़ दी।

यूपी डोमिनेटर्स, जो लीगचरण में दो जीत, चार अंक और 23 बाउट जीत के साथ चौथे स्थान पर रहे, अब सेमीफाइनल में अपनी किस्मत जानने के लिए पंजाबरॉयल्स और दिल्ली दंगलवॉरियर्स के मुकाबले के नतीजे का इंतजार करेंगे। यूपी डोमिनेटर्स के लिए शानदार प्रदर्शन के चलते तपस्या गहलावत को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया।

हरियाणा ने शुरुआती दोबाउट्स में बेहद करीबी और दबावभरी जीत के साथ मजबूत शुरुआत की। 76 किग्रा महिला वर्ग में काजल धोचक ने मानसीलाथर के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3–3 की बराबरी के बाद आखिरी अंक के आधार पर जीत दर्ज की।

शुरुआती टेकडाउन के जवाब में दूसरे पीरियड में अहम टेकडाउन और पैसिविटीप्वाइंट ने काजल को जीत दिलाई। इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में अंकुशचंद्रम और राहुल देसवाल के बीच मुकाबला 4–4 से बराबरी पर था, लेकिन आखिरी क्षणों में अंकुश के स्कोरिंग सीक्वेंस ने आखिरी अंक के आधार पर हरियाणा की बढ़त को दोगुना कर दिया।

57 किग्रा महिला वर्ग में तपस्या गहलावत के जरिए यूपी डोमिनेटर्स ने जोरदार वापसी की। शुरुआती बराबरी के बाद तपस्या ने पावर मिनट में पूरा नियंत्रण हासिल करते हुए फेज़ 6 में दो निर्णायक टेकडाउन लगाए और 10–3 की शानदार जीत दर्ज कर अंतर कम किया।

इसके बाद 65 किग्रा पुरुष वर्ग में विशाल कालीरमन ने तुमुर ओचिरतुलगा के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए पैसिविटीकॉल्स, सफलचैलेंज और पावरमिनट में निर्णायक टेकडाउन के बाद पुश-आउट के दम पर 9–6 से जीत दर्ज की और मुकाबला 2–2 से बराबर कर दिया।

53 किग्रा महिला वर्ग के हाई-प्रोफाइल मुकाबले  मेंकप्तान युई सुसाकी के  जरिए हरियाणा ने फिर बढ़त बनाई। पूर्व ओलंपिक चैंपियन सुसाकी ने कई टर्न और एक्सपोज़र सीक्वेंस का फायदा उठाते हुए तेजी से 8–0 की बढ़त बना ली।

इसके बाद एंटिमपंघाल ने शुरुआती पीरियड के अंत में  अंक हासिल कर पीडब्ल्यूएल 2026 में सुसाकी के खिलाफ अंक दर्ज करने वाली पहली पहलवान बनने का गौरव हासिल किया। दूसरा पीरियड रणनीतिक मुकाबले में बदला, लेकिन सुसाकी के अनुभव ने उन्हें 8–3 की जीत दिलाई और हरियाणा को 3–2 की बढ़त मिली।

86 किग्रा पुरुष वर्ग में मिखाइलोववासिल ने अशिरोव अशराफ के खिलाफ धैर्यपूर्ण और सटीक प्रदर्शन करते हुए यूपी डोमिनेटर्स को एक बार फिर बराबरी पर ला दिया। अशराफ ने पैसिविटी और टेकडाउन के जरिए शुरुआती बढ़त बनाई थी, लेकिन वासिल ने पावर मिनट में निर्णायक चार अंकों का टेकडाउन लगाकर 5–3 से जीत दर्ज की और स्कोर 3–3 कर दिया।

मैच का टर्निंग पॉइंट 62 किग्रा महिलाबाउट में आया। निशा दहिया ने शुरुआती टेकडाउन से बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे पीरियड में इरीनाकोलियादेंको ने ताकतवर टेकडाउन और लगातार टर्न सीक्वेंस के साथ फॉल मजबूर कर दिया।

इस जीत ने हरियाणा को 4–3 की अहम बढ़त दिलाई और मुकाबले की गति पूरी तरह उनके पक्ष में कर दी।
इसके बाद हेवीवेट मुकाबले में अनिरुद्ध गुलिया ने यूपी डोमिनेटर्स की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दीं।

जस पूरणसिंह ने पुश-आउट्स और एक चेतावनी के जरिए शुरुआती अंक बटोरे, लेकिन दूसरे पीरियड में गुलिया ने टेकडाउन-और-टर्नसंयोजन और पावरमिनट में लगातार टेकडाउन लगाते हुए 11–5 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। इससे हरियाणा की मैच जीत और तालिका में शीर्ष स्थान की पुष्टि हो गई।

74 किग्रा पुरुष वर्ग में परविंदर ने अभिमन्यु मंडवाल को 8–5 से हराते हुए हरियाणा की शानदार रात पर मुहर लगा दी। परविंदर ने शुरुआती टेकडाउन और लगातार टर्न एक्सपोज़र के साथ नियंत्रण स्थापित किया, दूसरे पीरियड  में दबाव झेला और निर्णायक टेकडाउन के साथ मुकाबला समाप्त किया।

कल, पीडब्ल्यूएल 2026 के मैच डे 13 में, पंजाब रॉयल्स का सामना दिल्ली दंगल वॉरियर्स से अंतिमलीग-चरण मुकाबले में होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण रात 8:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और टेन 5 पर किया जाएगा, जबकि स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button