बड़ी जीतें, करीबी मुकाबले और उलटफेर- डे-2 रहा एक्शन से भरपूर
72वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप
हैदराबाद : बालयोगी स्टेडियम में आयोजित 72वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन सभी पूलों में लीग मुकाबलों का पूरा कार्यक्रम देखने को मिला, जहां टीमें प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संघर्ष करती रहीं।
पूल A में भारतीय रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो जीत दर्ज कीं। पहले उसने जम्मू-कश्मीर को 88–12 से हराया, इसके बाद दिल्ली पर 54–21 से जीत हासिल की। पूल B में उत्तर प्रदेश ने असम को 37–27 से हराया, जबकि बाद में हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 34–21 की जीत दर्ज की।
पूल C में मेज़बान तेलंगाना ने पुडुचेरी को 50–16 से पराजित किया, जबकि बाद में राजस्थान ने उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 76–12 की बड़ी जीत दर्ज की। पूल D में गोवा ने झारखंड को 74–20 से हराया, इसके बाद हरियाणा ने गोवा के खिलाफ 52–26 से जीत के साथ पूल की कार्रवाई समाप्त की।

पूल E में महाराष्ट्र ने विदर्भ को 57–20 से हराया, जबकि पूल F में पंजाब ने बिहार के खिलाफ 39–31 की जीत दर्ज की। पूल G में दिन का सबसे करीबी मुकाबला देखने को मिला, जहां गुजरात ने ओडिशा को 29–26 से हराया। पूल H में मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 48–23 से पराजित किया।

लीग मुकाबले जारी रहने के साथ अब टीमें प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए लय बनाने की कोशिश करेंगी। अगले मुकाबले 29 जनवरी को बालयोगी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
डे 2 के परिणाम (28 जनवरी 2026)
- पूल A
भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर को 88–12 से हराया
भारतीय रेलवे ने दिल्ली को 54–21 से हराया - पूल B
उत्तर प्रदेश ने असम को 37–27 से हराया
हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 34–21 से हराया - पूल C
तेलंगाना ने पुडुचेरी को 50–16 से हराया
राजस्थान ने पुडुचेरी को 76–12 से हराया - पूल D
गोवा ने झारखंड को 74–20 से हराया
हरियाणा ने गोवा को 52–26 से हराया - पूल E
महाराष्ट्र ने विदर्भ को 57–20 से हराया - पूल F
पंजाब ने बिहार को 39–31 से हराया - पूल G
गुजरात ने ओडिशा को 29–26 से हराया - पूल H
मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 48–23 से हराया



