Trending

मिलान दहिया की चमक, रोहतक रॉयल्स ने फरीदाबाद को किया चारों खाने चित

कबड्डी चैंपियंस लीग

सोनीपत, हरियाणा : एड्रॉइट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली रोहतक रॉयल्स, जो रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व करती है, ने उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग (केसीएल) के अपने दूसरे मुकाबले में फरीदाबाद फाइटर्स पर 38–24 की दमदार जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की।

सीजन के पहले मैच में करनाल किंग्स से करीबी हार के बाद रॉयल्स ने इस मुकाबले में आक्रमण और रक्षा, दोनों में बेहतरीन सामूहिक प्रदर्शन किया। मिलान दहिया ने लगातार दूसरे मैच में सुपर 10 पूरा करते हुए 12 अंकों के साथ मैच के शीर्ष स्कोरर रहे और उन्हें रेडर ऑफ द मैच चुना गया।

स्थानीय खिलाड़ी अंकित राणा ने छह अंकों का योगदान दिया, जबकि संदीप देसवाल, आर्यन और नवीन ने चार-चार अंक जोड़कर रॉयल्स की प्रभावशाली जीत में अहम भूमिका निभाई।

रोहतक रॉयल्स अपना अगला मुकाबला 30 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को हिसार हीरोज़ के खिलाफ खेलेंगे। मैच में फरीदाबाद फाइटर्स ने पहले बढ़त बनाते हुए शुरुआती दो अंकों की बढ़त हासिल की। हालांकि, रोहतक रॉयल्स ने जल्द ही जवाब देते हुए अपने रेडर्स और डिफेंडर्स के तालमेल से सातवें मिनट तक 6–4 की बढ़त बना ली।

इसके बाद फरीदाबाद फाइटर्स ने वापसी कर फिर से बढ़त हासिल की, लेकिन रॉयल्स की डिफेंस ने मैट पर मजबूती दिखाई। अनुशासन और जुझारूपन का प्रदर्शन करते हुए डिफेंडर्स ने न केवल ऑल-आउट से बचाव किया, बल्कि विपक्षी रेडर्स की रफ्तार भी थामे रखी, जिससे अंतर ज्यादा नहीं बढ़ सका। नतीजतन, पहला हाफ फरीदाबाद फाइटर्स के 13–11 की मामूली बढ़त के साथ समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ की शुरुआत रोहतक रॉयल्स ने शानदार अंदाज़ में की और लगातार अंक लेकर अंतर कम किया। रेडिंग और डिफेंस—दोनों यूनिट्स ने मैट पर दबदबा बनाया, जिसका नतीजा 25वें मिनट में मैच का पहला ऑल-आउट रहा, जब स्कोर 19–15 रॉयल्स के पक्ष में था।

इसके बाद मिलान दहिया ने सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने शानदार सुपर रेड में एक ही मूव में चार विरोधी खिलाड़ियों को पिन किया—इस सीजन में उनका लगातार दूसरा सुपर रेड—और 31वें मिनट तक बढ़त 29–18 कर दी। एक मिनट बाद ही रोहतक ने मैच का दूसरा ऑल-आउट भी हासिल कर लिया, जिससे फरीदाबाद फाइटर्स पर दबाव और बढ़ गया।

इस लय को बरकरार रखते हुए रॉयल्स ने रेड और डिफेंस में लगातार अंक बटोरे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, फाइटर्स ने अंत में कुछ सुपर टैकल्स के जरिए वापसी की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। मैट पर बेहतरीन तालमेल और सच्ची ‘रॉयल’ भावना का प्रदर्शन करते हुए रोहतक रॉयल्स ने फरीदाबाद फाइटर्स पर 38–24 की शानदार जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button