216 रन का लक्ष्य भारी पड़ा, चौथे टी20 में भारत की 50 रन से हार
न्यूजीलैंड ने सीरीज़ पर कसा शिकंजा, भारत 3-1 से पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में भारत की हार की कहानी एक तरफ टीम की सामूहिक नाकामी की रही, तो दूसरी ओर शिवम दुबे के साहसी अकेले संघर्ष की।
बुधवार को खेले गए मुकाबले में दुबे की आक्रामक अर्धशतकीय पारी भी भारत को 50 रन की हार से नहीं बचा सकी। सात विकेट पर 215 रन के विशाल स्कोर के जवाब में भारत 18.4 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त बना ली।
216 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम दुबे ने 65 रन की विस्फोटक पारी खेली और लगभग अकेले ही संघर्ष किया। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और भारत लक्ष्य से काफी दूर रह गया। ईशान किशन के चोट के कारण बाहर रहने से अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव से तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन यह उम्मीद पहली ही गेंद पर टूट गई।
अभिषेक शर्मा मैट हेनरी की गेंद पर डीप पॉइंट में डेवोन कॉन्वे को कैच दे बैठे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी जैकब डफी की गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेलते हुए शानदार रिटर्न कैच में आउट हो गए। नौ रन पर दो विकेट गिरने से भारत शुरुआत में ही दबाव में आ गया।

रिंकू सिंह (39) और संजू सैमसन (24) ने पारी संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन वे पावरप्ले के दौरान या उसके बाद रन गति नहीं बढ़ा सके।
रिंकू सिंह को जैक फोक्स ने पगबाधा आउट किया, जबकि डफी की गेंद पर शानदार फ्लिक शॉट से छक्का लगाने वाले संजू सैमसन को मिचेल सैंटनर की सीधी गेंद ने बोल्ड कर दिया। हार्दिक पांड्या भी कोई खास योगदान नहीं दे सके और 11वें ओवर में भारत का स्कोर 82 रन पर पांच विकेट हो गया।
इसके बाद जिम्मेदारी शिवम दुबे और हर्षित राणा (9) पर आ गई। दुबे ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए लगातार बढ़ती रन गति के दबाव को लगभग नज़रअंदाज़ किया, जो ज्यादातर समय 14 के आसपास बनी रही। जब वह 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया, लेकिन डीआरएस के जरिए वह आउट होने से बच गए।
दुबे ने लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के तीसरे ओवर में 29 रन बटोरे, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके बाद उन्होंने डफी की गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर छक्का लगाकर सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह भारत की ओर से इस प्रारूप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।

छठे विकेट के लिए दुबे और हर्षित राणा ने 63 रन जोड़े, जिसमें राणा का योगदान केवल चार रन का रहा। लेकिन भारत की उम्मीदें तब टूट गईं, जब राणा का सीधा शॉट मैट हेनरी के हाथ से टकराकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से जा टकराया और दुबे रन आउट हो गए।
इसके साथ ही मुकाबला पूरी तरह न्यूजीलैंड के पक्ष में चला गया। इससे पहले टिम सिफर्ट की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। सिफर्ट 62 रन बनाकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, हालांकि उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
‘बिग बैश लीग’ खेलकर टीम से जुड़े सिफर्ट ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने अर्शदीप सिंह के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े, हालांकि इनमें से दो शॉट बल्ले के किनारे से लगकर गए। अगले ओवर में उन्होंने हर्षित राणा को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़कर अपनी ताकत और टाइमिंग का प्रदर्शन किया।
इसके बाद राणा के अगले ओवर में सिफर्ट ने लगातार गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया और फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद को साइट-स्क्रीन के ऊपर भेजकर एक और छक्का जमाया। न्यूजीलैंड ने चौथे ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 71 रन था।
सिफर्ट की आक्रामक पारी से डेवोन कॉन्वे (44) को भी जमने का मौका मिला। नौ गेंदों पर नौ रन बनाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रवि बिश्नोई के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया, जिसमें लॉन्ग ऑन और मिडविकेट के बीच का लॉफ्टेड शॉट, एक स्क्वेयर कट और एक स्लॉग स्वीप शामिल था।
कॉन्वे ने अगली 13 गेंदों पर 35 रन बटोरे, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर डीप कवर में रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। इससे भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में हुई 100 रन की साझेदारी तोड़ी।
सिफर्ट ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए 37 रन के भीतर चार विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड का स्कोर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 137 रन कर दिया। हालांकि भारतीय गेंदबाज कोई असाधारण स्पेल नहीं डाल सके, लेकिन सिफर्ट-कॉन्वे की जोड़ी द्वारा बनाए गए लगभग 12 रन प्रति ओवर की गति को बनाए रखने की जल्दबाजी में कीवी बल्लेबाज विकेट गंवाते चले गए।
कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी उपयोगी पारी खेली और बिश्नोई के एक ओवर में लगातार चौका और छक्का लगाया, लेकिन एक रन चुराने के प्रयास में वह हार्दिक पांड्या के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। हार्दिक ने इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की।आखिरी ओवरों में डैरिल मिचेल (नाबाद 39 रन) ने कुछ दमदार शॉट लगाकर न्यूजीलैंड को 210 रन के पार पहुंचाया



