Trending

उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा की संपत्ति होगी कुर्क

राघवेंद्र प्रताप सिंह: उत्तर प्रदेश सरकार अपराध मुक्त राज्य के आदर्श पर काम करती है। अब संभल हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे शारिक साठा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। कोर्ट से उसके घर की कुर्की का वारंट जारी हुआ है, जिसके बाद संपत्ति जब्त की जाएगी। नखासा थाना क्षेत्र स्थित उसके घर पर कार्रवाई होगी। 24 नवंबर 2024 की हिंसा के बाद से वह फरार है। उसके गैंग के तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. कोर्ट आदेश न मानने पर उसके खिलाफ अतिरिक्त मुकदमे भी दर्ज हुए हैं।

कोर्ट से शारिक साठा के घर की कुर्की का वारंट जारी होने के बाद पुलिस अब जल्द ही संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी। शारिक साठा का घर नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित पजाया मोहल्ले में बताया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले कोर्ट ने कुर्की की चेतावनी का वारंट जारी किया था, इसके बावजूद शारिक साठा ने सरेंडर नहीं किया। कोर्ट के आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी ने उसके खिलाफ तीन और मुकदमे भी दर्ज कराए थे।

तीन आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल :

24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस और एसआईटी शारिक साठा की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा है। हिंसा में शामिल होने के आरोप में शारिक साठा गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Related Articles

Back to top button