टी20 वर्ल्ड कप से दूरी, शूटिंग चैंपियनशिप में शिरकत: भारत दौरे पर बांग्लादेश का बदला रुख
जहां एक ओर टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत-बांग्लादेश रिश्तों में तल्खी देखने को मिली थी, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश सरकार के एक हालिया फैसले ने सबको चौंका दिया है.
भारत दौरे को लेकर जिस सुरक्षा चिंता के चलते बांग्लादेश ने अपनी क्रिकेट टीम भेजने से इनकार कर दिया था और अंततः टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, उसी भारत के लिए अब शूटिंग टीम को हरी झंडी दे दी गई है.
टी20 वर्ल्ड कप विवाद के दौरान बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने साफ तौर पर खारिज कर दिया था. इसके बाद बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. लेकिन अब एशियन राइफल एंड पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप के मामले में सरकार का रुख पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है.
बांग्लादेश सरकार ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अपनी नेशनल शूटिंग टीम के भारत दौरे को औपचारिक मंजूरी दे दी है. यह प्रतियोगिता 2 से 14 फरवरी 2026 के बीच इंदौर में आयोजित होगी.

इससे पहले टीम की भागीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन बुधवार को युवा एवं खेल मंत्रालय ने आधिकारिक सरकारी आदेश (जीओ) जारी कर स्थिति साफ कर दी.
सरकार का मानना है कि शूटिंग चैंपियनशिप में सुरक्षा जोखिम बेहद सीमित है. बांग्लादेश के अनुसार, इंदौर एक सुरक्षित शहर है और यह आयोजन पूरी तरह से एक प्रोटेक्टेड एरिया के भीतर होगा. इसी आधार पर सरकार ने इस दौरे को मंजूरी दी.
युवा और खेल सचिव एमडी महबूब-उल-आलम ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने सभी पहलुओं का गहराई से आकलन किया.
उन्होंने बताया, “टीम में केवल एक एथलीट और एक कोच शामिल हैं, जिससे यह बहुत छोटा समूह बनता है. आयोजकों की ओर से भी हमें सुरक्षा को लेकर पूरा भरोसा दिलाया गया है. इसलिए किसी भी तरह की चिंता का कोई कारण नहीं है.”
इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की ओर से रबीउल इस्लाम हिस्सा लेंगे, जो देश के प्रमुख शूटरों में से एक हैं और 5 फरवरी को प्रतियोगिता में उतरेंगे.
उनके साथ नेशनल कोच शर्मिन अख्तर भारत जाएंगी. रबीउल इस्लाम बांग्लादेश नेवी के एथलीट हैं और उनके पास स्पेशल पासपोर्ट है, जिसके चलते उन्हें भारत में सात दिनों तक वीजा-फ्री रहने की अनुमति मिलेगी. हालांकि, कोच शर्मिन अख्तर को भारतीय वीजा लेना होगा. टीम 31 जनवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.



