Trending

वापसी के दृढ़ संकल्प के साथ डिंग लिरेन से भिड़ेंगे डी गुकेश

डी गुकेश अहम बढ़त गंवाने के बाद बुधवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में डिंग लिरेन से भिड़ेंगे तो उन्हें लौटने के दृढ़ संकल्प पर भरोसा करना होगा। गुकेश और लिरेन लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है।

साभार : गूगल

इस 14 दौर के मुकाबले में 12 दौर के बाद स्कोर 6-6 से बराबर है और जो भी खिलाड़ी 7.5 तक पहुंचेगा वह विश्व चैंपियन बन जाएगा। अगर 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर टाइब्रेक से फैसला होगा।

गुकेश के पास 11वीं बाजी जीतने के बाद 7.5 अंक तक पहुंचने का मौका था लेकिन वह अगली बाजी हार गए। इस मुकाबले में 10 बाजी के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था लेकिन उसके बाद के अगले दो मैच का परिणाम निकला। लगातार ड्रॉ खेलने के चलते यह मुकाबला नीरस बन गया था लेकिन पिछले दो मैच ने नई जान फूंक दी है। अब जबकि दो दौर का खेल होना बाकी है तब दोनों के पास मौका है।

लिरेन ने 11वीं बाजी में काफी खराब प्रदर्शन किया लेकिन अगले दौर में वह लौटने में सफल रहे। वह इयान नेपोमनियाचची के खिलाफ पिछले विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में भी इसी तरह की स्थिति में थे। वह तब टाईब्रेकर में जीतकर विश्व चैंपियन बने थे।

Related Articles

Back to top button