Trending
इंडियन सुपर लीग : मुंबई सिटी एफसी अब चौथे पायदान पर
निकोलाओस कारेलिस के शुरू में दागे गोल से मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी पर 1-0 की जीत दर्ज की। इस जीत से घरेलू टीम अंक तालिका में सातवें स्थान से उछलकर चौथे स्थान पर आ गई।
टीम के 12 मैच में पांच जीत से 20 अंक हो गये हैं। यह लगातार तीसरा मैच था जिसमें चेन्नईयिन टीम गोल करने में असफल रही। कारेलिस ने अपनी टीम के लिए आठवें मिनट में गोल दागा।