रियल एस्टेट कंपनी ओएसबीपीएल और एमडी के खिलाफ ईडी आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी में

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में कथित अनियमितताओं और घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी से जुड़े करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुग्राम की एक रियल एस्टेट कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ जल्द ही आरोपपत्र दाखिल कर सकता है।आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि ओशन सेवन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड (ओएसबीपीएल) रियल एस्टेट कंपनी है, जो गुड़गांव (गुरुग्राम) और आसपास के क्षेत्रों में किफायती और प्रीमियम आवासीय परियोजनाएं विकसित करती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राहकों के पैसे की हेराफेरी के आरोप में इसके प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव को 13 नवंबर को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। ईडी अब उसके और कंपनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है।ओएसबीपीएल का लक्ष्य ग्राहकों को कम बजट में अच्छे घर उपलब्ध कराना है, लेकिन हाल ही में यह कंपनी ईडी की जांच के दायरे में है, जिसमें करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के आरोप हैं, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिरता और भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।



