Trending

कुड़ियाघाट से दौड़ेगा फिटनेस का संदेश, 11 जनवरी को समरस मैराथन

लखनऊ। खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में ‘समरस मैराथन’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह मैराथन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को लखनऊ में आयोजित होगी। आयोजन को लेकर कुड़ियाघाट (ग्रीन कॉरिडोर रोड) पर रविवार को प्रशासन और आयोजन समिति के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

15 वर्ष आयु से किसी भी उम्र के धावक हो सकते है शामिल

आयोजकों के अनुसार यह 5 किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसमें देशभर से पुरुष एवं महिला धावक भाग ले सकेंगे। अब तक 500 से अधिक पंजीकरण पूरे हो चुके हैं, जिनमें युवक और युवतियां शामिल हैं। प्रतियोगिता में 15 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी धावक हिस्सा ले सकता है।

मैराथन में खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग सुबह 6:00 बजे तथा दौड़ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन स्थल कुड़ियाघाट (ग्रीन कॉरिडोर रोड), घंटाघर, लखनऊ निर्धारित किया गया है।

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के लिए खुली है। प्रतिभागी की आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए। केवल पंजीकृत धावक ही दौड़ में भाग ले सकेंगे। सभी प्रतिभागियों का चिकित्सकीय रूप से फिट होना अनिवार्य है और प्रतियोगिता के दिन आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक होगा।

  • पुरस्कार
  • पुरुष वर्ग में
  • प्रथम पुरस्कार: 10,000 रुपये
  • द्वितीय पुरस्कार: 5,000 रुपये
  • तृतीय पुरस्कार: 3,000 रुपये
  • 7 धावकों को 500-500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार
  • महिला वर्ग में भी कुल 10 पुरस्कार

Related Articles

Back to top button