59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 22 दिसंबर को
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता-2024 का आयोजन 22 दिसंबर को लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस व स्पोर्ट्स कॉलेज सहित 55 जिलों की जिला यूनिट प्रतिभाग करेंगी। इसमें बालक व बालिका 16 वर्ष, 18 वर्ष, 20 वर्ष एवं पुरुष महिला के लगभग 850 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान एथलीटों के उत्साहवर्द्धन के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पद्मश्री सुधा सिंह, अर्जुन अवार्ड गुलाबचंद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमन देवी, निधि सिंह, जटाशंकर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाबा दीन चौधरी एवं आयरन मैन ऑफ एशिया वी एस चौहान भी मौजूद रहेंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे किया जाएगा एवं समापन लगभग 11:30 बजे किया जाएगा। यह पहला अवसर है कि जब भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा ऑनलाइन एंट्री सिस्टम को शुरू किया गया है और उसे उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा लागू किया गया है।
इस सिस्टम से खिलाड़ी को भारतीय एथलेटिक्स संघ के पटल पर अपनेप को रजिस्टर करेंगे। इससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी कम आयु वर्ग में खेलने के लिए आने से रोके जा सकेंगे।
इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित उत्तर प्रदेश की टीम 12 जनवरी 2025 को मेरठ में होने वाली 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेगी। कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पहला अवसर है कि जब उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री का आयोजन मेरठ में किया जा रहा है।