रांची वनडे : कुलदीप की घातक गेंदबाज़ी व कोहली का 52वां शतक, भारत की जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 17 रन की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम कर दिया।
रविवार को हुए इस मैच में भले ही साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने उस रणनीति को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करते हुए बल्लेबाज़ी की धमाकेदार नींव रख दी।
भारत से विराट कोहली एक बार फिर टीम के संकटमोचक बनाते हुए अपने करियर का 52वां वनडे शतक जड़कर नया इतिहास रचा। इस शतक के साथ उन्होंने वनडे सेंचुरीज़ के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।

कप्तान केएल राहुल ने 60 और रोहित शर्मा ने 57 रन की महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं, जिसके दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 349 का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बुरी तरह लड़खड़ा गई।
महज़ 11 रन पर टीम ने 3 विकेट खो दिए, जिससे भारतीय गेंदबाज़ों का आत्मविश्वास और बढ़ गया। इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जकी और मार्को यानसन ने संघर्ष करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों एक ही ओवर में आउट होकर वापस लौटे, जिससे साउथ अफ्रीका की मुश्किलें और बढ़ गईं।
अंतिम चरण में कॉर्बिन बॉश की तेज़तर्रार फिफ्टी ने मैच में थोड़ी जान जरूर डाली, लेकिन टीम 332 रन तक पहुँचकर लक्ष्य से 17 रन पीछे रह गई। भारत से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, और अब अगला मैच टीम इंडिया को सीरीज़ अपने नाम करने का सुनहरा मौका देगा।



