Trending

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल बने कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर नजर, युवा खिलाड़ियों को भी मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को किया गया। इस बार टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करेंगे।

हालांकि, श्रेयस अय्यर मैदान पर तभी उतर पाएंगे जब बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह फिट घोषित करेगी। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में बरकरार रखा गया है। दूसरी ओर, ईशान किशन इस बार चयन से बाहर रहे हैं।

@BCCI

टीम के संतुलन और खिलाड़ी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का अहम मौका मानी जा रही है।

भारतीय वनडे टीम: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा,प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल

भारत- न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

11 जनवरीः पहला वनडे

14 जनवरीः दूसरा वनडे

18 जनवरीः तीसरा वनडे

Related Articles

Back to top button