Trending
एशियाई टूर कार्ड जीतने वाले एकमात्र भारतीय बने अजीतेश संधू
अजीतेश संधू शनिवार को फाइनल क्वालीफाइंग स्कूल में बोगी के बावजूद 2025 के लिए एशियाई टूर कार्ड जीतने वाले एकमात्र भारतीय रहे। चंडीगढ़ का यह गोल्फर एक ओवर 72 के शॉट से संयुक्त 23वें स्थान पर रहा।
शीर्ष 35 और संयुक्त रूप से इस स्थान पर रहने वाले गोल्फरों को 2025 के लिए खेलने का कार्ड मिलेगा। ये गोल्फर उनके साथ शामिल होंगे जिन्होंने ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से अपना कार्ड सुरक्षित रखा होगा। जापान के ताकुमी मुराकामी ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।