पहले मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश के सामने हिंदुस्तान टाइम्स की चुनौती

लखनऊ। पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश व हिंदुस्तान टाइम्स के बीच मैच से 13 दिसंबर से एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होगी।

एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 13 दिसंबर से

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में होने वाली लीग का उद्घाटन मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह नौ बजे से खेला जाएगा।

दिन के दूसरे मैच में दोपहर 12 बजे से मेजबान एलएसजेए एकादश व मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के बीच टक्कर होगी। लीग का ड्रा बुधवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतिभागी टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने निकाला।

साभार : गूगल

एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली लीग का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगा जबकि कुछ मैच चौक स्टेडियम पर भी खेले जाएंगे। लीग का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 4 बजे से दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।

इस लीग में आठ टीमें भाग ले रही है। पूल ए में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश, हिंदुस्तान टाइम्स, डी-एआईआर एकादश व दैनिक जागरण और पूल बी में टाइम्स ऑफ इंडिया, कम्बाइंड मीडिया एकादश, एलएसजेए एकादश और मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को जगह मिली है।

दोनों पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 18 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button