ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 : भारतीय शटलर रोमांचक जीत के साथ आगे बढ़े

ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 में बुधवार का दिन पूरी तरह भारत के खिलाड़ियों के नाम रहा। शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति हुड्डा और थारुन मन्नेपल्ली सहित कई भारतीय शटलरों ने एकतरफा व रोमांचक मुकाबलों के मिश्रण में अपने-अपने मैच जीतकर एकल वर्ग के प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

महिला एकल की शुरुआत उन्नति हुड्डा ने बेहद सधे हुए अंदाज में की और संयुक्त अरब अमीरात की पी भरत को 21-12, 21-18 से परास्त किया।

छठी वरीय अनमोल खरब ने उतार-चढ़ाव भरे मैच में थाईलैंड की वाई केटक्लिएंग को 21-17, 19-21, 23-21 से हराया, जबकि तीसरी वरीय तन्वी शर्मा ने जापान की आइका इवाकी के खिलाफ 21-8, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज की।

साभार : गूगल

पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय ने इंडोनेशिया की डालिला अघनिया पुटेरी को 21-14, 21-13 से आसानी से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।

पुरुष एकल में भी भारतीय वरीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले मुकाबलों की तरह दमदार रहा। मन्नेपल्ली ने मानव चौधरी को 21-5, 21-8 से हराया, वहीं दूसरे वरीय किरण जॉर्ज ने राजेश श्रीकर को 21-12, 21-13 से मात दी। चौथे वरीय प्रियांशु राजावत को सनीथ दयानंद ने चुनौती दी, लेकिन राजावत ने निर्णायक गेम में 21-19, 14-21, 21-13 से जीत दर्ज की।

सातवें वरीय एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम ने दर्शन पुजारी को 21-19, 23-21 से हराया, वहीं आठवें वरीय ऋत्विक संजीवी सतीश कुमार ने नुमैर शेख को सीधे गेम में परास्त किया। गोविंद कृष्णा, ओरिजित चालिहा, सिद्धांत गुप्ता, रौनक चौहान, वरुण कपूर और आर्या भीवपाठकी ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

एआर रोहन कुमार ने बड़ा उलटफेर करते हुए छठे वरीय मनराज सिंह को 21-6, 21-12 से हराकर सबका ध्यान खींचा।महिलाओं के एकल में अदिति भट्ट, अदिति राव और इशरानी बरुआ ने भी जीत के साथ अभियान आगे बढ़ाया। आकर्षि कश्यप का प्रदर्शन खास रहा, जिन्होंने चीनी ताइपे की यी एन हसीह को 21-9, 21-10 से परास्त किया।

वहीं आठवीं वरीय श्रेयांशी वलीशेट्टी ने अलीशा नाइक को 21-17, 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दिन के अंत में टी हेमंत और तस्नीम मीर ने तीन-गेम की मैराथन लड़ाई जीतकर भारतीय कैंप की सफलता को और मजबूत किया।

Related Articles

Back to top button