वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में सिद्धार्थ शंकर ने खरीदी जयपुर जिन्स फ्रेंचाइज़ी

मुंबई : यूनाइटेड किंगडम स्थित टेल्स ट्रेडिंग के चेयरमैन और कॉमर्ज लिमिटेड के ग्लोबल सीओओ-अरबपति निवेशक और उद्यमी सिद्धार्थ शंकर ने आज वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में निवेश की घोषणा करते हुए नई फ्रेंचाइज़ी जयपुर जिन्स का अधिग्रहण किया।

इस अहम विस्तार के साथ, डब्ल्यूपीबीएल अपने बहुप्रतीक्षित सीज़न 2 से पहले सात टीमों का बड़ा लीग बन गया है। जयपुर जिन्स के लीग से जुड़ने के साथ डब्ल्यूपीबीएल सीज़न 2 में अब 90 की जगह 120 मैच खेले जाएंगे।

आगामी संस्करण में 16 दिनों तक लगातार स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट का रोमांच रहेगा, जहां टीमें 24 जनवरी 2026 से मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में प्रतिष्ठित डब्ल्यूपीबीएल खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।

सीज़न 1 की सफलता के बाद, डब्ल्यूपीबीएल ने अपने ‘डब्ल्यूपीबीएल ऑन टूर प्रोग्राम’ के जरिए सालभर देशभर में कम्युनिटी बेस्ड गतिविधियों से गति बनाए रखी।

इस मल्टी-सिटी पहल ने खेल को लीग विंडो से बाहर भी आगे बढ़ाया, अधिक खिलाड़ियों तक पहुँच बनाई और ग्रासरूट लेवल पर जुड़ाव मजबूत किया। जयपुर जिन्स के जुड़ने से राजस्थान में भी डब्ल्यूपीबीएल की सक्रिय उपस्थिति बनेगी, जिससे एक नया रीजनल फैनबेस तैयार होगा और भारत के उभरते पिकलबॉल इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।

डब्ल्यूपीबीएल के संस्थापक और सीईओ गौरव नाटेकर ने कहा, “हम सिद्धार्थ और जयपुर जिन्स का डब्ल्यूपीबीएल परिवार में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। जब वैश्विक उद्यमी और लॉन्ग-टर्म निवेशक लीग में निवेश का निर्णय लेते हैं, तो यह हमारे विज़न की मजबूती को दर्शाता है।

अपने स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के अनोखे मिश्रण के कारण डब्ल्यूपीबीएल तेजी से एक प्रभावी लीग बन रहा है। राजस्थान में विस्तार हमारी राष्ट्रीय और स्केलेबल लीग बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रासंगिक हो। सीज़न 2 और भी बड़ा और प्रतिस्पर्धी होगा, जिसमें अधिक खिलाड़ियों को एक्सपोज़र मिलेगा।”

जयपुर जिन्स के मालिक सिद्धार्थ शंकर ने कहा, “मैं डब्ल्यूपीबीएल की ओर तब आकर्षित हुआ जब गौरव और आरती ने सिर्फ एक लीग नहीं, बल्कि एक पूरा इकोसिस्टम बनाने का विज़न साझा किया। यह मेरी निवेश दर्शन से मेल खाता है।

वैश्विक डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केट प्लेटफॉर्म बनाने के मेरे अनुभव में, सफलता पैमाने, सहभागिता और निरंतरता से आती है—और डब्ल्यूपीबीएल इन्हीं सिद्धांतों पर काम करता है। जयपुर की खेल और मनोरंजन में समृद्ध विरासत है, और जयपुर जिन्स के माध्यम से हम एक प्रतिस्पर्धी, कम्युनिटी से जुड़ी, व्यावसायिक रूप से टिकाऊ और स्केलेबल फ्रेंचाइज़ी बनाने का लक्ष्य रखते हैं।”

शंकर ग्लोबल स्पोर्ट्स और बिज़नेस इकोसिस्टम में गहरा अनुभव रखते हैं। उन्होंने इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में यूनाइटेड सॉकर लीग और सेंट्रल फ्लोरिडा प्रो सॉकर में निवेश किया है। डब्ल्यूपीबीएल में उनका प्रवेश पिकलबॉल के ग्लोबल डेवलपमेंट और भारत के उभरते स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर उनके दीर्घकालिक विश्वास को दर्शाता है।

फ्रेंचाइज़ी ने ली व्हिटवेल को हेड कोच नियुक्त कर दिया है और पिछले महीने हुई खिलाड़ी ड्राफ्ट में अपनी टीम भी अंतिम रूप दे दी है। जयपुर जिन्न्स की टीम में अमांडा हेंड्री, जियांग त्रिन्ह, नवीन बिस्ली, रितम चावला, लोरेना डुकनिक, जैक फॉस्टर, इसाबेला नेल्सन और कॉनी ली शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button