तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : तारिक क्लब की जीत में डा.प्रियेश का अर्धशतक
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डा. प्रियेश (89) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत तारिक क्रिकेट क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज को 8 विकेट से शिकस्त दी।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज नूर (69 रन, 55 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। अमित शर्मा ने 38 व फखरुजमां ने 23 रन का योगदान किया।
तारिक क्रिकेट क्लब से नय्यर जमाल व तारिक को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा.प्रियेश ने 43 गेंदों पर 15 चौके व 2 छक्के से आतिशी 89 रन बनाए। उनके जोड़ीदार जसविंदर सिंह ने 40 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से 49 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। तेज नारायण ने नाबाद 26 रन का योगदान किया।