Trending

तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : तारिक क्लब की जीत में डा.प्रियेश का अर्धशतक

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डा. प्रियेश (89) के आतिशी अर्धशतक की बदौलत तारिक क्रिकेट क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज को 8 विकेट से शिकस्त दी। 

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज नूर (69 रन, 55 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। अमित शर्मा ने 38 व फखरुजमां ने 23 रन का योगदान किया।

तारिक क्रिकेट क्लब से नय्यर जमाल व तारिक को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा.प्रियेश ने 43 गेंदों पर 15 चौके व 2 छक्के से आतिशी 89 रन बनाए। उनके जोड़ीदार जसविंदर सिंह ने 40 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से 49 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। तेज नारायण ने नाबाद 26 रन का योगदान किया।

Related Articles

Back to top button