प्रतुल प्रताप सिंह बने हाई कोर्ट लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम के कप्तान
प्रतुल प्रताप सिंह को आगामी ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हाई कोर्ट लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन, लखनऊ की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का चयन वरिष्ठ अधिवक्ता संजय भसीन, अजय सिंह, अवनींद्र सिंह परिहार, अजय कमल और एस.एस.एच. अब्बास द्वारा किया गया।
चयनित टीम 22 दिसंबर को कोलकाता के लिए रवाना होगी। इसकी घोषणा न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान, न्यायमूर्ति मनीष कुमार और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की उपस्थिति में संगठन और अवध बार के अध्यक्ष आर.डी. शाही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.यू. पांडेय और सचिव मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा की गई। यह कार्यक्रम लखनऊ हाई कोर्ट के परिसर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय हॉल में आयोजित किया गया था।
हाई कोर्ट लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के कोच अजय सिंह और प्रबंधक अवनींद्र सिंह परिहार ने कहा कि इस वर्ष ऑल इंडिया एडवोकेट्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।यह कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 11 टीमें भाग ले रही हैं।
लखनऊ टीम:
प्रतुल प्रताप सिंह (कप्तान), कपिल गुप्ता (उपकप्तान), शिवमणि त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाठक, अभिषेक सिंह, सुषांत भट्ट, माधव चतुर्वेदी, ऋषभ पांडेय, के. हर्ष, शक्ति वर्मा, शश्वत त्रिपाठी, अब्दुल्ला आमिल जमाली, अमृत खरे, अमन प्रकाश, मो. आज़म।
कोच- अजय सिंह, प्रबंधक- अवनींद्र सिंह परिहार, मेंटर- अजय कमल।