Trending

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई, सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 74,714 पर

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई, सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 74,714 पर घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 324.12 अंक गिरकर 74,714.03 अंक और एनएसई निफ्टी 96.6 अंक फिसलकर 22,657.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,778.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Related Articles

Back to top button