Trending

टी-20 सीरीज : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की 5-0 से क्लीन स्वीप

भारतीय महिला टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश महिला टीम को 21 रन से हराया। 5-0 से भारत ने सीरीज क्लीन स्वीप कर दी। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 5वें मैच में इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

@BCB

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। टीम से सबसे ज्यादा दयालन हेमलता ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों से 37 रन की पारी खेली स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में 4 चौके और एक छक्के से 33 रन की पारी खेली।

कप्तान हरमनप्रीत ने 24 गेंद में 4 चौको से 30 रन की पारी खेली। ऋचा घोष 17 गेंद में 3 चौके और एक छक्के से 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

हरमनप्रीत और हेमलता ने दूसरे विकेट के लिए 60 (42) रन की साझेदारी निभाई। बांग्लादेश से 2-2 विकेट नाहिदा अख्तर और राबेया खान लेने में सफल रहे। सुल्ताना खातून ने एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। रितु मोनी ने 33 गेंद में 4 चौको से 37 रन की पारी खेली।

शोरिफा खातून ने 21 गेंद में 3 चौको से 28 रन बनाया। रुब्या हैदर ने 21 गेंद में 3 चौको से 20 रन बनाये। राधा यादव ने इंडिया से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। आशा शोभना 2 और एक विकेट तितास साधु लेने में सफल रही।

Related Articles

Back to top button