Trending

वाशिंगटन में भारत की दमदार चुनौती, चोटरानी और अनाहत क्वार्टर फाइनल में

भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वीर चोटरानी ने वाशिंगटन में जारी स्क्वाश ऑन फायर ओपन में शानदार खेल दिखाते हुए बड़ा उलटफेर किया।

विश्व रैंकिंग में 49वें नंबर पर काबिज चोटरानी ने फ्रांस के विश्व के 19वें नंबर के खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त बैपटिस्ट मासोटी को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में 11-6, 7-11, 8-11, 11-1, 11-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह पीएसए कांस्य स्तर की प्रतियोगिता है, जहां अब क्वार्टर फाइनल में चोटरानी का सामना इंग्लैंड के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेक्लान जेम्स से होगा।

भारतीय खेमे को एक निराशा भी हाथ लगी। चोटरानी के हमवतन वेलवन सेंथिलकुमार को पुरुष वर्ग में मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लियोनेल कार्डेनास के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

साभार : गूगल

महिला वर्ग में भी भारत का अभियान मजबूती से आगे बढ़ा। सातवीं वरीयता प्राप्त अनाहत सिंह ने दूसरे दौर में दक्षिण अफ्रीका की हेले वार्ड को 11-5, 11-8, 12-14, 11-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना मिस्र की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सना इब्राहिम से होगा।

Related Articles

Back to top button