टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की टेंशन, तिलक वर्मा-सुंदर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट
कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो जाएगा। 7 फरवरी से इस आईसीसी इवेंट की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल छाए हुए हैं। दरअसल, भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल दो खिलाड़ी -तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर- की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई हुई है।
यह दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी 5 मैच की टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं है। मगर वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस और कमबैक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 31 जनवरी को 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेलना है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया मुंबई में 3 फरवरी को इकट्ठा होगी। 4 फरवरी को भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक वॉर्म अप मैच खेलना है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ नहीं है कि वॉशिंगटन सुंदर वॉर्मअप मैच के लिए तैयार होंगे या नहीं, लेकिन फिलहाल, सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो जाएंगे। दूसरी ओर तिलक वर्मा एक छोटी सी सर्जरी के बाद मैच के लिए पूरी तरह फिट होने की कगार पर है। उम्मीद है कि वह 4 फरवरी के वार्म-अप गेम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी से कहेगा, उम्मीद है कि यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। अगर वॉशिंगटन सुंदर को रिकवरी में अधिक समय लगता है तो बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचना होगा।
टी20 वर्ल्ड कप (भारतीय स्क्वॉड) – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)



