रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटा, पॉल स्टर्लिंग टी20 इतिहास में नंबर-1
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ पहले टी20 में मैदान पर उतरते ही इतिहास रचा। रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ अब वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह पॉल स्टर्लिंग के टी-20 करियर का 160वां मैच था।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ‘क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट’ टी20 को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा ने अपने करियर में 159 मैच खेले थे। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों ने 150 से अधिक मैच खेले हैं। टॉप-3 में दो नाम आयरलैंड से हैं।

पॉल स्टर्लिंग और रोहित शर्मा के अलावा टी-20 में 150 से अधिक मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल हैं, उन्होंने अभी तक आयरलैंड के लिए 153 मैच खेले हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और इंग्लैंड के जोस बटलर टॉप-5 में मौजूद हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
पॉल स्टर्लिंग- 160
रोहित शर्मा- 159
जॉर्ज डॉकरेल- 153
मोहम्मद नबी- 148
जोस बटलर- 144
पॉल स्टर्लिंग के लिए हालांकि यह ऐतिहासिक मैच कुछ अच्छा नहीं रहा। यूएई के खिलाफ वह 3 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए। हालांकि आयरलैंड इस मैच को 57 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही।
आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान किसी भी आइरिश बल्लेबाज ने फिफ्टी नहीं जड़ी। इस स्कोर का पीछा करते हुए यूएई की टीम 19.5 ओवर में 121के स्कोर पर सिमट गई।



