Trending

बिल्डर ने बेसमेंट बनाने के लिए खोदा गहरा गड्ढा, पानी भरा, जीएम सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा : थाना रबूपुरा में एक उपनिरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक बिल्डर ने सार्वजनिक सड़क के पास बेसमेंट बनाने के लिए बहुत बड़ा गड्ढा खोद दिया है। उसमें बारिश का पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से जल प्रदूषण होकर कीचड़ के रंग जैसा हो गया है। इस कारण से वायु प्रदूषण फैल रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि उप निरीक्षक आशीष यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 28 डी में बिल्डर स्टार सिटी का प्रोजेक्ट चल रहा है। उक्त प्रोजेक्ट में सार्वजनिक सड़क के किनारे एक बहुत लंबा और चौड़ा गड्ढा खुदा है। इसे बड़े-बड़े यंत्रों से खुदाई कर बनाया गया है। जिसमें कई महीनों से पानी भरा है। काफी दिनों से पानी भरा होने के कारण जल बहुत ज्यादा प्रदूषित होकर कीचड़ जैसे रंग का हो गया है, एवं उक्त जल में वर्षा के जल द्वारा भी अपने साथ काफी कूड़ा करकट लाकर गड्ढे में भर दिया गया है। जिससे वायु में प्रदूषण फैल कर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है।

 

उक्त गढ्ढे के चारों तरफ बाड़ आदि का कोई प्रबंध, संकेतक आदि नहीं लगाए गए हैं। उक्त गड्ढे को इस तरह से काफी समय से सार्वजनिक सड़क में इतने समीप इस दशा में छोड़ना, मानव जीवन के संभावित खतरों को दर्शित होने के साथ-साथ गंभीर दुर्घटना की घटित होने एवं सार्वजनिक मार्ग के पास खुला जलमग्न गड्ढा सार्वजनिक उपद्रव के भी कारण बनने की संभावना को बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त गड्ढे के कुछ दूरी पर निर्माणाधीन भूखंड भी है, जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि निर्माण प्रबंधन के नियमों का भी कोई पालन नहीं किया गया है। आसपास के किसानों द्वारा भी बताया गया कि जब हम लोग खेतों पर जाते हैं, तो इस जल भराव की गंदी हवा से सांस लेना दूभर हो जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त लापरवाही पूर्ण कृत्य एवं संकट पैदा करने वाले कृत्य के बारे में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त कृत्य स्टार सिटी के बिल्डर के जीएम पुष्कर व प्रोजेक्ट हेड प्रीतम सिंह द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को पहले भी कई बार सचेत किया है, लेकिन ये लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button