Trending

भुवनेश्वर ऑल इंडिया बैडमिंटन में सोनाली सिंह को कांस्य, साल की दूसरी बड़ी उपलब्धि

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु सोनाली सिंह ने भुवनेश्वर (ओड़िशा) में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल में कांस्य पदक जीता।

महिला युगल के सेमीफाइनल में सोनाली सिंह और अमरूथा प्रथमेश की मजबूत जोड़ी को श्रेया बालाजी और दीपता एस.ने 17-21, 21-13, 15-21 से हराया।

इससे पहले सोनाली सिंह ने मई में हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था और यह सोनाली की इस साल दूसरी बड़ी उपलब्धि है। सोनाली सिंह ने इस सफलता पर खुशी जाते हुए कहा कि मै अपने कोच, अपनी जोडीदार, और बीबीडी यूपी बैड़मिंटन अकादमी के अटूट समर्थन के लिए आभारी हॅू।

यह जीत मुझे और अधिक हासिल करने की प्रेरणा देती है। इसी के साथ सोनाली को यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल (चेयरमैन प्रसार भारती), एवं सचिव डा.सुधर्मा सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button