Trending

केएसीसी की जीत मे सैफुल का आतिशी शतक

चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20  क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सैफुल (107) के आतिशी शतक से केएसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया।

एनईआर स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। नूर ने 30 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन जबकि सोनू स्वरुप ने 34, फखरुजमां ने 33 व जमाल काजिम ने 31 रन जोड़े।

केएसीसी से एसपी यादव, सैफुल, सबीर व मो.शरीफ को 1-1 विकेट मिले। जवाब में केएसीसी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाते हुए जीत अपने नाम की।

सलामी बल्लेबाज सैफुल ने 47 गेंदों पर 9 चौके व 7 छक्के से 107 रन की तेज शतकीय पारी खेली। जीत में जीशान अजहर ने 37 व संदीप छाबड़ा ने 18 रन का योगदान दिया। क्रिकेट बड्डीज से इमरान खान, जयदेव बिष्ट, अविनाश श्रीवास्तव व अरविंद मिश्रा को 1-1 विकेट की सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button