Trending

लखनऊ फाल्कन और मिड विंटर एफसी अंतिम चार में

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

लखनऊ। आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन दिलकुशा ग्राउंड में खेली गई रोमांचक मुकाबलों में लखनऊ फाल्कन एफसी और मिड विंटर एफसी ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

लखनऊ फाल्कन एफसी ने लखनऊ यूथ एफसी को 3-0 से हराया। मैच की शुरुआत धमाकेदार रही। चौथे मिनट में अभिजीत ने गोल कर लखनऊ फाल्कन को 1-0 की बढ़त दिलाई।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी शानदार रही, जब 52वें मिनट में रिहान और 53वें मिनट में रेहान ने लगातार गोल कर स्कोर को 3-0 कर दिया। लखनऊ यूथ एफसी ने कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन एफसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं मिड विंटर एफसी ने एक्सेल एरीना को 2-0 से शिकस्त दी। मिड विंटर एफसी ने 10वें मिनट में सुधांशु के गोल से बढ़त बनाई। पहला हाफ 1-0 की बढ़त के साथ समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई आक्रमण किए, लेकिन गोल नहीं हुआ। 59वें मिनट में शिवांश ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। अंत तक स्कोर यथावत रहा और मिड विंटर एफसी ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

वहीं यूपी पुलिस ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाफ 1-0 की जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। खेल के शुरुआती मिनटों से ही मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा। 9वें मिनट में सैयद ने गोल कर उत्तर प्रदेश पुलिस को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहला हाफ इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई आक्रमण किए और दर्शकों को खूबसूरत फुटबॉल का प्रदर्शन दिखाया, लेकिन कोई अतिरिक्त गोल नहीं हो पाया। लीग में 3 जनवरी को आरए ब्वायज और टेक्ट्रो ए के बीच और यूपी पुलिस और लखनऊ फाल्कन एफसी बी के बीच मैच होगा।

Related Articles

Back to top button