Trending

ओडिशा मास्टर्स: उन्नति हुड्डा व किरण जॉर्ज ने एकल खिताब जीतकर जमाया दबदबा

ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के समापन पर रविवार को शीर्ष वरीय प्लेयर्स का दबदबा साफ नजर आया, जहां उन्नति हुड्डा और किरण जॉर्ज ने क्रमशः महिला और पुरुष एकल वर्ग में खिताब अपने नाम कर शानदार अभियान को अंजाम दिया।

महिला एकल फाइनल में 18 वर्षीय उन्नति हुड्डा ने परिपक्व खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी हमवतन इशारानी बरुआ को केवल आधे घंटे में 21-17, 21-10 से पराजित किया।

उन्नति ने पूरे मुकाबले में रैलियों पर नियंत्रण बनाए रखा और इशारानी को लय में आने का कोई अवसर नहीं दिया। हालांकि फाइनल में हार के बावजूद इशारानी बरुआ ने रजत पदक जीतकर इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

पुरुष एकल फाइनल में दूसरा वरीय किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया के मुहम्मद यूसुफ को 65 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-14, 13-21, 21-16 से मात दी।

जॉर्ज ने पहला गेम अपने नाम किया, लेकिन यूसुफ ने दमदार वापसी करते हुए दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। निर्णायक गेम में जॉर्ज ने जुझारूपन और रणनीतिक समझ का परिचय देते हुए बढ़त बनाए रखी और खिताब जीत लिया।

Picture Credit – BAI

मिश्रित युगल वर्ग में इंडोनेशिया का वर्चस्व देखने को मिला, जहां मारवान फाजा और ऐस्याह प्रानाता की जोड़ी ने अपने ही देश के देजान फर्डिनेंस्याह और बर्नाडाइन वार्डाना को 21-15, 21-10 से हराकर खिताब जीता।

महिला युगल फाइनल में बुल्गारिया की शीर्ष वरीय गैब्रिएला और स्टेफनी स्टोएवा ने मलेशिया की ओंग शिन यी और कारमेन टिंग को कड़े मुकाबले में 21-19, 21-14 से पराजित किया।

पुरुष युगल का खिताब भी इंडोनेशिया के नाम रहा, जहां अली फाथिर रेहान और डेविन अर्था वाहिदी की जोड़ी ने मलेशिया के खंग खाई जिंग और आरोन ताई को तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-16 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Related Articles

Back to top button