Trending

सीरीज में बढ़त, तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई।

टीम ने शुरुआत में ही 44 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एडेन मार्करम ने पारी सँभालते हुए 61 रन बनाए। डोनोवन फरेरा ने 20 और एनरिक नॉर्त्जे ने 12 रन जोड़कर टीम का स्कोर बढ़ाया, जबकि अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया।

भारतीय गेंदबाजों ने पूरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका की टीम को काबू में रखा।

जवाब में भारत ने 15.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया। सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने केवल 5.2 ओवरों में 60 रन की साझेदारी की।

अभिषेक शर्मा ने 35 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 28 रन जोड़े। तिलक वर्मा ने 25 रन और शिवम दुबे ने 10 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका से लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट लिए।

सीरीज की शुरुआत कटक में हुई थी, जहां भारत ने पहले मैच को 101 रन से जीता था। न्यू चंडीगढ़ में दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीतकर बराबरी बनाई थी।

अब तीसरे मैच की जीत के साथ भारत एक बार फिर बढ़त में है। शेष दो मुकाबले लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में होंगे, जहाँ भारत की कोशिश सीरीज को अपने नाम करने की होगी।

Related Articles

Back to top button