इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व एलएसजेए एकादश की दूसरी जीत, टाइम्स ऑफ इंडिया की जीत से शुरुआत
एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025
लखनऊ। पिछली विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश और एलएसजेए एकादश ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 मे रविवार को खेले गए मैचों में दमदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी जीत अपने नाम की।
लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित लीग के दूसरे दिन टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी जीत से अपना अभियान शुरू किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पिछली उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को नौ विकेट से शिकस्त दी।
मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन बनाए। विद्या सागर (29), अंकित भारती (21) व समीर (नाबाद 19) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से ऋषि सिंह सेंगर ने तीन विकेट की सफलता पाई।
जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया ने 13 ओवर में एक विकेट पर 110 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अब्बास रिजवी ने 37 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 42 रन बनाए जबकि मैन ऑफ द मैच देवेश पाण्डेय ने 41 गेंदों पर 10 चौके से नाबाद 53 रन बनाते हुए अर्धशतक ठोंका।
इस मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय व पूर्व रणजी क्रिकेटर शोएब कमाल ने देवेश पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ही दूसरे मैच में एलएसजेए एकादश ने विमल पाण्डेय (64) के अर्धशतक से कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश को 101 रन से हराया।
एलएसजेए एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विमल पाण्डेय ने 41 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्के से 64 रन की पारी खेली। कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) से आशुतोष यादव, विश्वदेव राव व नितिन अवस्थी को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
जवाब में कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) की टीम 13.3 ओवर में 62 रन ही बना सकी। विश्वदेव राव ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। एलएसजेए एकादश से नदीम खान को चार व दानिश अतीक को 2 विकेट की सफलता मिली।
इस मैच में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल व लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरण सिंह ने विमल पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
चौक स्टेडियम पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने दैनिक जागरण को आठ रन से हराया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 160 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला (56 रन, 44 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) व मार्तण्ड (54 रन, 48 गेंद, 5 चौके) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। जवाब में दैनिक जागरण निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 152 रन ही बना सका।
सलामी बल्लेबाज श्यामू ने 64 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फिर अंकुर दीक्षित ने 34 रन जोड़े। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से गणेश को दो विकेट की सफलता मिली।
इस लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) व योनो एसबीआई है। सह आयोजक के रूप में कैवेल्य कम्युनिकेशंस का सहयोग प्राप्त है।
वहीं सह प्रायोजकों में ओमैक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वैड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फनीचर्स, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज नेटवर्क व राज गार्डन मैरिज हाल है।
सोमवार 15 दिसंबर के मैच
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश बनाम डीडी-एआईआर एकादश (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : सुबह नौ बजे
एलएसजेए एकादश बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया (चौक स्टेडियम) : सुबह नौ बजे
हिन्दुस्तान टाइम्स बनाम दैनिक जागरण (केडी सिंह बाबू स्टेडियम) : दोपहर 12 बजे



