भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को रौंदा, सीरीज पर भी कब्ज़ा
वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा के शानदार शतक और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय अंडर-19 टीम ने चौथे वनडे में इंग्लैंड को 55 रनों से हराने के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है. वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगाए.
वैभव के बाद विहान मल्होत्रा ने जबरदस्त शतक लगाया. विहान ने 121 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और तीन छक्के लगाए. वैभव और विहान के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई.
भारत ने 14 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. वैभव और विहान ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 219 रनों की साझेदारी की, जिसकी वजह से भारत ने 50 ओवरों में इंग्लैंड के सामने 364 रनों का लक्ष्य रखा.
वैभव-विहान के अलावा किसी और खिलाड़ी ने भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेली. इन दोनों के बाद सबसे ज्यादा रन अभिज्ञान कुंडु ने बनाए. कुंडु ने 23 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. दोनों ओपनिंग बल्लेबाज बेन डाकिंस और जोसेफ मूरेस ने शतकीय साझेदारी निभाई.
डाकिंस ने 67 और जोसेफ ने 52 रन बनाए. रॉकी फ्लिंटॉफ ने शानदार शतक लगाया. फ्लिंटॉफ ने 91 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड 45.3 ओवरों में 308 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. नमन पुष्पक ने तीन विकेट झटके, आरएस अंबरीश को दो विकेट मिले.



