Trending

शुभमन गिल का ऐतिहासिक कारनामा : ब्रैडमैन और सोबर्स के क्लब में शामिल, रचा नया कीर्तिमान

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है। वह महान डॉन ब्रेडमैन और गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी सीरीज में बतौर कप्तान शुरुआती दो टेस्ट में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Photo : AP

इस तरह वह डॉन ब्रेडमैन, गैरी सोबर्स और ग्रीम स्मिथ के साथ अपना भी नाम लिखा चुके हैं। शुभमन गिल इंग्लैंड का दौरा करने वाले नौवें ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं।

डॉन ब्रेडमैन ने 1938, गैरी सोबर्स ने 1966 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में यह कमाल किया था। 25 वर्ष के गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में 147 रन की पारी खेली थी।

अब एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भी उन्होंने शतक जड़ा है। वह 114 रन पर नाबाद हैं। उनकी पारी की बदौलत भारत पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 5 विकेट पर 310 रन बना चुका है। अपनी पारी के दौरान शुभमन गिल ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह चौथे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में शतक जड़े हैं। इससे पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं।

इतना ही नहीं, वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले मोहम्मद अजरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर और राहुल द्रविड़ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बुधवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। टीम को 15 के स्कोर पर पहला झटका लगा जब केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए। उसके बाद आए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली।

ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी सिर्फ 1 रन ही बना सके। पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले जायसवाल के पास सेंचुरी लगाने का अच्छा मौका था लेकिन वह 87 रन पर आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 114 और रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button