विंबलडन ने अपनाया ‘पुष्पा’ का अंदाज: जोकोविच के पोस्टर पर तेलुगु का जादू
विंबल्डन पर भी अल्लू अर्जुन के ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा’ का रंग चढ़ा हुआ है। विंबल्डन ने जोकोविच का जो पोस्टर जारी किया है, उसमें उनका नाम तेलुगु में लिखा गया है। एकदम उसी स्टाइल और फॉन्ट में जैसे मूवी ‘पुष्पा’ का टाइटल लिखा हुआ है।

यूजर्स इस पोस्टर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने पोस्ट पर लिखा है- विंबल्डन के ऑफिशियल पेज को भारत से कितना प्यार है। कुछ यूजर इसे भारतीयों के बीच विंबल्डन को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने की रणनीति बता रहे हैं तो कुछ इसे भारतीय सिनेमा और अल्लू अर्जुन के लिए गर्व का क्षण करार दे रहे हैं।
‘पुष्पा’ दो पार्ट वाली तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा सीरीज है जिसके डायरेक्टर सुकुमार हैं। सीरीज में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की मुख्य भूमिका में हैं। पुष्पा: द राइज 2021 में रिलीज हुई थी और पुष्पा द रूल साल 2024 में रिलीज हुई थी।
दोनों ही फिल्में कन्नड़ के अलावा हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। अल्लू अर्जुन का गर्दन थोड़ा टेढ़ा करके ठुड्डी के पास से खास अंदाज में हाथ ले जाते हुए ‘पुष्पा, पुष्पा राज… झुकेगा नहीं’ डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था।



