Trending

वेम्बली में क्रिस्टल पैलेस की शानदार जीत, तीसरी बार एफए कप फाइनल में

क्रिस्टल पैलेस ने इस्माइला सा के दो गोल से शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में एस्टन विला को 3-0 से हराकर तीसरी बार एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

@CPFC

क्रिस्टल पैलेस 1990 और 2016 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था लेकिन दोनों अवसरों पर उसे मैनचेस्टर युनाइटेड ने हराया था।

इस्माइला सा की मदद से खेल के 31वें मिनट में एबेरेची एज़े ने गोल करके क्रिस्टल पैलेस से को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 58वें और फिर स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में गोल करके अपनी टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की। क्रिस्टल पैलेस 17 मई को होने वाले फाइनल में मैनचेस्टर सिटी या नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट से भिड़ेगा।

Related Articles

Back to top button