Trending

चैंपियंस ट्रॉफी : तटस्थ मैदानों पर खेलेगी भारतीय टीम

अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी होनी है। आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने मैच तटस्थ मैदानों पर खेलेगी। इसके साथ-साथ आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत में होने वाले आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों में भी पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा नहीं करेगी और दोनों टीमें तटस्थ मैदानों पर आपस में भिड़ेंगी।

साभार : गूगल

बीसीसीआई अगले 3 सालों में 2 प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। साल 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में पुरुषों का टी-20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में होना है। पीसीबी बीसीसीआई समझौते के कारण, भारतीय प्रशंसक 2028 तक घरेलू धरती पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं देख पाएंगे।

पुरुष टी-20 विश्व कप 2026 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। 2028 का महिलाओं का टी-20 विश्व कप भी पाकिस्तान में खेला जाएगा। आईसीसी ने पीसीबी को इस टूर्नामेंट के अधिकार दिए हैं। इसमें भी भारतीय टीम अपने मैच तटस्थ मैदानों पर खेलेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2029 से 2031 की अवधि के दौरान आईसीसी के महिलाओं के एक प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार दिया गया है। बता दें कि आईसीसी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों के कार्यक्रम का ऐलान जल्द ही करेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के रूप में 8 शीर्ष टीमें खेलेगी। इसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में किया जाएगा। आखिरी बार 2017 में यह टूर्नामेंट खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान विजेता बना था। 1998 में अपने पहले संस्करण के बाद से यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा।

पाकिस्तान ने अपने देश में मेजबानी के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है। वहीं भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है। हालांकि, ये सभी चींजे कार्यक्रम की घोषणा के साथ स्पष्ट हो जाएंगी। बता दें कि अब तक कोई भी आईसीसी का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।

Related Articles

Back to top button