Trending

रियाल मैड्रिड इंटरकॉन्टिनेंटल कप की चैंपियन

रियाल मैड्रिड ने मैक्सिको टीम पचुका को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, जिससे कार्लो एंसेलोटी क्लब के इतिहास में सर्वाधिक ट्राफियां जीतने वाले कोच बन गए।

@realmadrid

रियाल मैड्रिड ने एंसेलोटी के कोच रहते हुए 15वां खिताब अपने नाम किया। एंसेलोटी ने मिगुएल मुनोज़ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1960 और 1970 में स्पेन के इस क्लब का कोच रहते हुए 14 खिताब जीते थे। एंसेलोटी ने कहा, ‘‘मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। हमारी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही लेकिन हमने अच्छा अंत किया।’’

किलियन एम्बाप्पे, रोड्रिगो और विनीसियस जूनियर ने एक-एक गोल किया जिससे रियाल मैड्रिड चार खिताबों के साथ टूर्नामेंट में सबसे सफल क्लब बन गया। इससे पहले उसने 1960, 1998 और 2002 में भी यह टूर्नामेंट जीता था।

Related Articles

Back to top button