अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलिया टीम और भारतीय टीम के बीच गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा और इसके साथ ही भारतीय फैंस को हैरान करते हुए दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अश्विन तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
उन्हें दूसरे मुकाबले में मौका मिला था, जहां वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 106 मुकाबलों में 537 विकेट झटके।
अनिल कुंबले इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट झटके थे। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर भी हैं। हरभजन सिंह 417 विकेट के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
अश्विन टेस्ट में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन हैं। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे।
अश्विन ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अश्विन के भी टेस्ट में 37 पांच विकेट हॉल हैं।
अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 106 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 200 पारियों में 24 की औसत से 537 विकेट झटके। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा।
बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा।