Trending

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया।

Cricket Australia via Getty Images

जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था। वे सबसे कम मैचों में और सबसे औसत से ये कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।

वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जैसे ही बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को कैच आउट कराया, वैसे ही वे कपिल देव से आगे निकल गए। कपिल देव ने 51 विकेट टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर झटके थे, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के टेस्ट विकेटों की संख्या ऑस्ट्रेलिया में 52 हो गई है।

जसप्रीत बुमराह का औसत भी कपिल देव से बेहतर हैं। उन्होंने 24.58 के औसत से 51 विकेट निकाले थे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 17.21 के औसत से ऑस्ट्रेलिया में विकेट झटके हैं। वे मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में 20 विकेट निकाल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब बुमराह नंबर वन, कपिल देव नंबर 2 और अनिल कुंबले नंबर तीन पर हैं। कुंबले ने 49 विकेट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में निकाले थे। वहीं, चौथे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने 40 विकेट कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में निकाले हैं। बिशन सिंह बेदी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जो 35 विकेट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में चटकाने में सफल रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

52 विकेट : जसप्रीत बुमराह (औसत 17.21)

51 विकेट : कपिल देव (24.58)

49 विकेट : अनिल कुंबले (37.73)

40 विकेट : रविचंद्रन अश्विन (42.42)

35 विकेट : बिशन सिंह बेदी (27.51)

Related Articles

Back to top button