आईटीएफ एम15 ग्वालियर : हितेश चौहान दूसरे दौर में

चंडीगढ़: राउंडग्लास टेनिस अकादमी के खिलाड़ी हितेश चौहान ने राउंडग्लास आईटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर एम15 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, जो ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन कोर्ट्स में खेला जा रहा है।

17 वर्षीय भारतीय जूनियर नंबर 1 खिलाड़ी ने कड़े तीन सेटों के मुकाबले में आदित्य बलसेकर को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया। हितेश ने मुख्य ड्रॉ में जगह उन दो स्थानों में से एक के माध्यम से बनाई, जो विश्व जूनियर रैंकिंग के टॉप 100 में शामिल जूनियर खिलाड़ियों के लिए आरक्षित होते हैं।

अब वह संयुक्त राज्य अमेरिका के आठवें वरीय प्रेस्टन ब्राउन और भारत के रोहन मेहरा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। हालांकि, डबल्स के पहले दौर में उन्हें झटका लगा, जहां वे अर्जुन राठी के साथ चौथी वरीयता प्राप्त और अनुभवी जोड़ी मनीष सुरेशकुमार और आर्यन लक्ष्मणन से 6-1, 6-0 से सीधे सेटों में हार गए।

सातवीं वरीयता प्राप्त मनीष सुरेशकुमार ने राउंडग्लास अकादमी के एक और खिलाड़ी, काहिर वारिक को भी 6-1, 6-2 से हराया। काहिर ने क्वालीफाइंग राउंड से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। एक अन्य क्वालीफायर विवान बिडासारिया भी अपने पहले दौर के मैच में न्यूट्रल एथलीट माकर क्रिवोश्केकोव से 2-6, 4-6 से सीधे सेटों में हार गए।

पहले दौर के मुकाबले कल भी जारी रहेंगे, जिनमें आश्रव्य मेहरा का सामना ऑस्ट्रेलिया के एड्रियन अर्कॉन से होगा, जिसके बाद अर्जुन राठी का मुकाबला दूसरे वरीय सिधार्थ रावत से होगा। अकादमी साथियों नितिन कुमार सिन्हा और शंकर हेसनाम एक-दूसरे से भिड़ेंगे, जबकि छठी वरीयता प्राप्त दिग्विजय प्रताप सिंह का सामना माधविन कमाठ से होगा।

राउंडग्लास टेनिस अकादमी के खिलाड़ी डबल्स में भी कोर्ट पर दिखाई देंगे। शंकर हेसनाम और काहिर वारिक की जोड़ी का मुकाबला माकर क्रिवोश्केकोव और भारत के राघव जयसिंघानी से होगा, जबकि तनुष घिल्डियाल और आदित्य मोर का सामना उनके ही अकादमी साथियों विवान बिडासारिया और आश्रव्य मेहरा की जोड़ी से होगा।

Related Articles

Back to top button