मुस्तफिजुर रहमान पर गिरी गाज, बीसीसीआई ने केकेआर को स्क्वॉड से हटाने को कहा
बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लेते हुए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का निर्देश दिया है।
बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को साफ तौर पर कहा है कि वह मुस्तफिजुर को अपने स्क्वॉड से रिलीज करे। इस फैसले की जानकारी बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी। देवजीत सैकिया ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया है कि वह अपने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करे। हालांकि, बोर्ड ने फ्रेंचाइजी को यह छूट भी दी है कि वह मुस्तफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है।
गौरतलब है कि केकेआर ने हालिया आईपीएल ऑक्शन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था। लेकिन ऑक्शन के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके चयन को लेकर विरोध देखने को मिल रहा था।

हाल के दिनों में बांग्लादेश में हुई घटनाओं के बाद भारत में जनभावनाएं काफी आक्रोशित नजर आईं। इसी पृष्ठभूमि में मुस्तफिजुर के आईपीएल में खेलने को लेकर विरोध तेज हो गया था।
इसका असर केकेआर और उसके मालिक शाहरुख खान तक पहुंचा, जिन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कुछ राजनीतिक नेताओं की ओर से भी इस मुद्दे पर तीखी टिप्पणियां की गईं।
लगातार बढ़ते दबाव और हालातों को देखते हुए आखिरकार बीसीसीआई ने यह कदम उठाया। अब इस फैसले के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। हालांकि, मौजूदा घटनाक्रम के बाद इस सीरीज के भविष्य को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं।



