कप्तानों की सहमति के बाद ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसब्रेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। जीत के लिए मिले 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में जब 8/0 का स्कोर बनाया, तब दोनों कप्तानों की सहमति के बाद मैच को ड्रॉ पर खत्म किया गया।
3 मैचों के बाद फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों से 445 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की पारियों से 260 रन बनाए।
इसके बाद मजबूत बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित की। आखिर में बारिश के खलल के बीच पांचवें दिन के दौरान मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी के दौरान हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक और भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया। वह 18 चौकों से 152 रन बनाकर आउट हुए थे। हेड अपनी दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। वह मौजूदा सीरीज में 400 से अधिक रन बना चुके हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 44.22 की औसत से 3,582 रन बनाए। वह 9 शतक के अलावा 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 51.09 की औसत के साथ 1,124 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले भारत के खिलाफ पिछला टेस्ट शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में बनाया था। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 11, 89, 140, 152 और 17 रन हैं।
स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया। वॉ ने 32 टेस्ट शतक लगाए थे। स्मिथ ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज एलिस्टेयर कुक और केन विलियमसन की बराबरी की थी।
कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 मैच खेले थे और इसकी 291 पारियों में 33 शतक लगाने में कामयाब रहे थे। वॉ ने 168 टेस्ट मैचों में 32 शतक लगाए थे। जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट (6/76 और 3/18) हासिल किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जैसे ही मार्नस लाबुशेन को आउट किया, वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
बुमराह ने पूर्व दिग्गज कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 19 पारियों में 53 विकेट ले चुके हैं जबकि कपिल ने 21 पारियों में 51 विकेट झटके थे। राहुल अपनी पहली पारी में 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 17वां अर्धशतक रहा।
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 37.08 की औसत के साथ 853 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में अब तक 3,216 रन बनाए हैं। कमिंस ने भारत की पहली पारी के दौरान 81 रन देते हुए 4 विकेट झटके। इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान बने हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स (117) को पीछे छोड़ा है।
बतौर कप्तान कमिंस ने अब तक 31 मैचों में 119 विकेट झटके हैं। उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान सिर्फ पाकिस्तान के इमरान खान (187) और ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड (138) हैं।