डिग्विजय प्रताप सिंह ने आईटीएफ एम15 ग्वालियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली

ग्वालियर : ग्वालियर के चंबल टेनिस एसोसिएशन कोर्ट पर खेले जा रहे राउंडग्लास आईटीएफ मेन्स वर्ल्ड टेनिस टूर के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान के चौथे वरीय ग्रिगोरी लोमाकिन को 7-6, 6-2 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट के छठे वरीय डिग्विजय अब सेमीफाइनल में शीर्षवरीय आर्यन शाह से भिड़ेंगे, जिन्होंने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अभिनव संजीव शन्मुगम को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एक अन्य खिलाड़ी नितिन कुमार सिन्हा को क्वार्टर फाइनल में मान केशरवानी के खिलाफ 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। अब केशरवानी का मुकाबला रोहन मेहरा से होगा, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद राघव जैसिंघानी को 6-7, 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

डबल्स वर्ग में भारत के इशाक इक़बाल और कजाकिस्तान के ग्रिगोरीलोमाकिन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने चौथे वरीय आर्यन लक्ष्मणन और मनीष सुरेश कुमार को 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनकी भिड़ंत दूसरी वरीय जोड़ी आर्यन शाह और अथर्वशर्मा से होगी, जिन्होंने आदित्य बलसेकर और मान केशरवानी की जोड़ी को 6-3, 6-4 से पराजित किया।

इस 15,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के लिए राउंडग्लास टेनिस अकादमी के कुलदस खिलाड़ियों ने प्रवेश प्राप्त किया था।

हितेश चौहान, डिग्विजय प्रताप सिंह और नितिन कुमार सिन्हा को सीधे मेन ड्रॉ में जगह मिली, जबकि अर्जुन राठी, शंकर हेइसनम, विवान बिदासारिया, आश्रव्या मेहरा, आदित्य मोर, तनुशघिलद्याल और काहिरवारिक ने क्वालिफाइंग दौर के जरिए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button