‘मैं वहां रिश्तों पर बात करने नहीं जा रहा’, पाकिस्तान की यात्रा पर बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15-16 अक्टूबर को एससीओ बैठक में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे. हालांकि, इस दौरान वे भारत-पाक संबंधों को लेकर बात नहीं करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान जाने वाले हैं. वे दो दिन पाकिस्तान रहेंगे. 15-16 अक्टूबर को उनकी यात्रा प्रस्तावित है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जयशंकर एससीओ के हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में शिरकत करेंग. पिछले नौ वर्षों में पहली बार भारत का कोई मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहा है. पाकिस्तान जाने से पहले अब जयशंकर ने बड़ा बयान दे दिया है. 

पाकिस्तान को फिर धो दिया

पाकिस्तान यात्रा से पहले विदेश मंत्री ने कहा कि मेरा यह दौरा बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है. मैं वहां भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करने के लिए नहीं जा रहा हूं. मैं एससीओ के एक अच्छे सदस्य के रूप में वहां जा रहा हूं. मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं. मैं उसी अनुसार काम करुंगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने हाल में बताया था कि विदेश मंत्री एसजयशंकर पाकिस्तान जाएंगे. वे एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करुंगा. जयशंकर के साथ भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा. 

पाकिस्तान ने पीएम मोदी को किया था आमंत्रित

बता दें, भारत भी इस संगठन का पूर्ण सदस्य है, जिस वजह से पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था. मामले में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा था कि 15 से 16 अक्टूूबर को एससीओ की बैठक होगी. बैठक में भाग लेने वाले देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है.  

इन देशों के भी शीर्ष नेता बैठक में होंगे शामिल

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होगी. एससीओ बैठक में भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और चीन के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे.

पाकिस्तान को पहले भी औकात दिखा चुके विदेश मंत्री

कुछ दिन पहले जयशंकर ने पाकिस्तान को औकात दिखा दी थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ निर्बाध बातचीत का युग खत्म हो चुका है. 

Related Articles

Back to top button